श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के सराफ कदल इलाके में गुरुवार रात को सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, दो पुलिसकर्मी सहित तीन घायल - सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमला
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों के एक गश्ती दल पर हुए ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है
ग्रेनेड हमला
उन्होंने बताया, आतंकवादियों ने पुराने शहर के सराफ कदल में रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड फेंका. उन्होंने बताया कि घटना में दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए और सुरक्षा कर्मियों को इलाके में भेजा गया है.
Last Updated : Aug 20, 2021, 12:49 AM IST