श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला हुआ है. इस हमले में तीन नागरिक घायल हो गए हैं. फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हमला उस समय हुआ जब पुलिस की टीम कहीं जा रही थी. इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है. पुलिस के जवान इलाके को घेरकर आतंकियों के धर-पकड़ के लिए अभियान चला रहे हैं.