दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : पुलवामा में ग्रेनेड हमला, तीन लोग घायल - पुलवामा में ग्रेनेड हमला

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में ग्रेनेड हमला हुआ है. इस हमले में तीन नागरिक घायल हो गए हैं.

पुलवामा में ग्रेनेड हमला
पुलवामा में ग्रेनेड हमला

By

Published : Sep 14, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 2:45 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला हुआ है. इस हमले में तीन नागरिक घायल हो गए हैं. फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हमला उस समय हुआ जब पुलिस की टीम कहीं जा रही थी. इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है.

पुलवामा में ग्रेनेड हमला

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है. पुलिस के जवान इलाके को घेरकर आतंकियों के धर-पकड़ के लिए अभियान चला रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (संचालन) के एक वाहन की ओर अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड फेंका. विस्फोटक इच्छित लक्ष्य से चूक गया और सड़क के किनारे विस्फोट हो गया, जिससे तीन नागरिक घायल हो गए.

पढ़ें - तालिबान जैसे खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

इससे पहले शहर के चनापोरा इलाके में एक ग्रेनेड हमला किया गया था. इस हमले में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए थे.

Last Updated : Sep 14, 2021, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details