बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य के विभिन्न समुदायों की ओर से उठाई जा रही आरक्षण की मांग के बीच बुधवार को कहा कि उनकी सरकार कानून और संविधान के दायरे में रहकर जो भी संभव होगा, वह करेगी.
मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, 'हम संविधान और कानून के दायरे में रहकर ईमानदारी से हर संभव प्रयास करेंगे. देश के दूसरे राज्यों में जो हुआ है, वो मैं यहां कर सकता हूं.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले पर चर्चा की जा रही है. कानूनी विशेषज्ञों, महाधिवक्ता और अन्य महत्वपूर्ण लोगों के साथ विचार-विमर्श के बाद सरकार जो भी संभव होगा, वह करेगी.