दिल्ली

delhi

सरकार किसानों के साथ कृषि विधेयकों के अलावा अन्य मुद्दों पर बात करने को तैयार: तोमर

By

Published : Jun 9, 2021, 4:11 AM IST

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने मंगलवार को कहा कि सरकार आंदोलनकारी किसानों के साथ 'कृषि विधेयकों के अलावा अन्य विकल्पों' पर बात करने को तैयार है.

नरेंद्र सिंह तोमर
नरेंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने मंगलवार को कहा कि सरकार आंदोलनकारी किसानों के साथ 'कृषि विधेयकों के अलावा अन्य विकल्पों' पर बात करने को तैयार है. किसान पिछले साल नवंबर से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं.

तोमर ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'केंद्र सरकार ने हमेशा किसानों के कल्याण के हित में बात की है और किसानों से बात करने को तैयार है.' उन्होंने कहा, 'अगर किसान संघ कृषि विधेयकों के अलावा अन्य विकल्पों पर चर्चा के लिए तैयार हैं तो सरकार उनसे बात करने को तैयार है.'

पढ़ें -MP : कौन सा सियासी भूचाल लाएगा सिंधिया का दौरा ? बढ़ेगा दबदबा या घटेगा कद !

भाजपा नेता ने मीडिया में आई इन खबरों को खारिज किया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदला जाएगा. उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश में भाजपा के पास स्थायी सरकार है और नेतृत्व में परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details