नई दिल्ली : कांग्रेस ने ब्रिटेन में कोविड संबंधी यात्रा नियमों (covid travel rules) को लेकर मंगलवार को कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ब्रिटेन जाने वाले भारतीय नागरिकों को कोई असुविधा नहीं हो. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि भारत के किसी भी नागरिक को ब्रिटेन में जाने पर कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने खुद को हमेशा इस तरह से पेश किया कि उन्होंने विदेश नीति में क्रांतिकारी काम कर दिया है, लेकिन यह क्या क्रांति है, जिससे किसी भारतीय नागरिक को फायदा नहीं मिलता.
उन्होंने आग्रह किया कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि ब्रिटेन जाने पर किसी भी भारतीय नागरिक को असुविधा नहीं होनी चाहिए. उधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने ब्रिटेन की नवनियुक्त विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रुस (Elizabeth Truss) के साथ अपनी बैठक के दौरान कोविड-19 संबंधी पृथकवास के मामले के शीघ्र समाधान का आग्रह किया.
पढ़ें :अमेरिका पूरी तरह से टीका लगाए गए विदेशी विजिटर्स के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील देगा