नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को 18 साल से अधिक आयु के सभी सरकारी कर्मियों को सलाह दी कि वे जल्द से जल्द अपना कोविड रोधी टीकाकरण कराएं.
कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा, 'कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) 18 साल से अधिक उम्र के सभी सरकारी कर्मियों को जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की सलाह दे रहा है.'
ये भी पढ़ें : वैक्सीन लगने के 2 साल बाद मौत के दावे का सच क्या है ?
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार मंत्री ने कहा कि चूंकि सरकार ने टीकाकरण कार्यक्रम में 18 साल और इससे अधिक आयु के लोगों को शामिल करने का निर्णय किया है, इसलिए इस समूह के सभी कर्मियों को सलाह दी जा रही है कि वे टीकाकरण कराएं.
सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय के सहयोग से नॉर्थ ब्लॉक में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.