कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले की घटना पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए. कल का हमला लोकतंत्र पर धब्बा है. उन्होंने ममता बनर्जी को चेताया कि वह आग से न खेलें.
राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि ममता बनर्जी से विनती है कि संविधान का पालन करें और संविधान के हिसाब से काम करें. अगर संविधान का पालन नहीं होगा, तो मेरा रूल शुरू होगा.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस उन्होंने कहा कि मैं राज्य में शांति चाहता हूं. मैंने घटना के बारे में केंद्र को पूरी रिपोर्ट भेजी है.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस सरकार की कठपुतली बन गई है. ऐसे प्रशासन पर मुझे शर्म आती है.
राज्यपाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भीतरी, बाहरी का खतरनाक खेल चल रहा है. पश्चिम बंगाल में दिन-ब-दिन कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है. पश्चिम बंगाल में कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस और प्रशासन का संरक्षण मिला है.