दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने से राज्यपाल का इनकार

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कृषि कानूनों के खिलाफ पेश किए गए प्रस्ताव पर चर्चा करने से इनकार कर दिया है. साथ ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने से भी इनकार कर दिया है.

आरिफ मोहम्मद खान
आरिफ मोहम्मद खान

By

Published : Dec 22, 2020, 10:37 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तीन विवादास्पद केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पर चर्चा एवं पारित करने के लिए राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मंजूरी देने से मंगलवार को इनकार कर दिया. विधानसभा सूत्रों ने यह जानकारी दी.

इन कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

सूत्रों ने मीडिया को बताया कि माकपा नीत एलडीएफ सरकार द्वारा बुधवार को प्रस्तावित सत्र आयोजित नहीं हो पाएगा, क्योंकि राज्यपाल ने अपनी मंजूरी नहीं दी है.

पढ़ें -केरल : सीएम विजयन ने शुरू किया राज्यव्यापी अभियान 'केरल पदयात्रा'

उन्होंने बताया कि सत्र बुलाने के संबंध में सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल में लिए गए फैसले को राज्यपाल के समक्ष भेजने के बाद खान ने इसकी तात्कालिकता पर स्पष्टीकरण मांगा था और मुख्यमंत्री ने उन्हें इसका जवाब दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details