दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 18, 2021, 1:37 AM IST

ETV Bharat / bharat

मेघालय में कर्फ्यू के दौरान हिंसा, राज्यपाल के काफिले पर हमला

मेघालय की राजधानी शिलांग में राज्यपाल सत्यपाल मलिक के काफिले पर अज्ञात उपद्रवियों ने पत्थरों से हमला कर दिया. कारों का यह काफिला राज्यपाल को असम में हवाई अड्डे पर छोड़कर लौट रहा था. अधिकारी ने कहा कि हमले में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

मेघालय में कर्फ्यू
मेघालय में कर्फ्यू

शिलांग : मेघालय की राजधानी शिलांग में मंगलवार को कर्फ्यू के दौरान हिंसा की ताजा घटना सामने आई. राज्यपाल सत्यपाल मलिक को असम में हवाई अड्डे पर छोड़कर आ रहे उनके काफिले पर अज्ञात उपद्रवियों ने पत्थरों से हमला कर दिया. राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

राज्यपाल दिल्ली के लिए विमान में सवार हुए और सुरक्षित वहां पहुंच गए हैं.

अधिकारी ने कहा, 'अज्ञात उपद्रवियों ने असम से लौट रहे कारों के काफिले पर शहर के मवलाई इलाके में पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.'

मेघालय में 13 अगस्त को पूर्व उग्रवादी नेता चेरिस्टरफील्ड थांगखिव की कथित रूप से पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद 15 अगस्त को शिलांग के मवलाई और जयआ इलाके हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया.

थांगखिव ने 2018 में आत्मसमर्पण किया था और कथित तौर पर 10 अगस्त को हुए आईईडी धमाके में शामिल था.

थांगखिव की उस समय मुठभेड़ में मौत हो गई थी, जब उसने राज्य में सिलसिलेवार आईईडी विस्फोटों के सिलसिले में अपने घर पर छापेमारी के दौरान एक पुलिस दल पर चाकू से हमला करने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें- मेघालय में कर्फ्यू के दौरान सीआरपीएफ वैन पर हमला, पुलिस ने किया बल प्रयोग

बता दें, रविवार रात को मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के निजी आवास पर अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंक दिया था. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details