दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन के कदम को नजरअंदाज कर भारत के साथ 'विश्वासघात' कर रही है सरकार : राहुल - कांग्रेस न्यूज़

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र में भाजपा की सरकार पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के बयान की पृष्ठभूमि में सरकार पर यह आरोप लगाया है.

Rahul Gandhi on India China border dispute
लद्दाख सीमा विवाद पर राहुल गांधी

By

Published : Jun 10, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'भारत से लगी सीमा के निकट चीन द्वारा बुनियादी ढांचे का विकास किए जाने पर' अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के बयान की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को आरोप लगाया कि बीजिंग के इस कदम को नजरअंदाज कर केंद्र सरकार भारत के साथ 'विश्वासघात' कर रही है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'चीन भविष्य में शत्रुतापूर्ण कार्रवाई के लिए बुनियाद तैयार कर रहा है. इसको नजरअंदाज करके सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है.' गौरतलब है कि अमेरिकी सेना के प्रशांत क्षेत्र के कमांडिंग जनरल चार्ल्स ए. फ्लिन ने गत बुधवार को कहा था कि भारत से लगती सीमा के निकट चीन द्वारा कुछ रक्षा बुनियादी ढांचे स्थापित किया जाना चिंता की बात है.

इससे जुड़े सवाल पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत चीन से उम्मीद करता है कि अगले दौर की सैन्य स्तर की वार्ता में वह पूर्वी लद्दाख से जुड़े मुद्दों का साझा रूप से स्वीकार्य समाधान निकालने के लिये काम करेगा, क्योंकि दोनों पक्षों का मानना है कि मौजूदा स्थिति का लम्बा खिंचना किसी के हित में नहीं है.

ये भी पढ़ें- एनडीए सरकार रोजगार सृजन में विफल रही: के टी रामा राव

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पश्चिमी क्षेत्र में चीन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण समेत सभी घटनाक्रम पर सावधानीपूर्वक नजर रखती है तथा क्षेत्रीय अखंडता एवं सम्प्रभुता की रक्षा के लिये सभी उपाय करने को प्रतिबद्ध है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 10, 2022, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details