अशोकनगर : कहते हैं कि मरा हुआ व्यक्ति कभी बोलता नहीं है लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसा एक मामला सामने आया है जिसमें जिन्दा व्यक्ति को जिन्दा होने का सबूत देने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाना पड़ रहा है. चंदेरी तहसील के खिरका-टांका गांव का रहने वाला शिवकुमार अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहा है..बता दें कि सरकारी दस्तावेजों में उसे मृत घोषित कर दिया गया है.
पीड़ित व्यक्ति अपने आप को जीवित होने का प्रमाण अधिकारियों को दिखा रहा है और कह रहा है कि साहब मैं अभी मरा नहीं, बल्कि जिंदा हूं. सरकारी आंकड़ों में मुझे मार दिया गया है. इसकी जानकारी डिप्टी कलेक्टर को मिलते ही उन्होंने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.