दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- भारत बनेगा बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था - गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Sundar Pichai met PM Narendra Modi
सुंदर पिचाई पीएम नरेंद्र मोदी से मिले

By

Published : Dec 19, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 10:36 PM IST

नई दिल्ली: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अपनी इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए पिचाई ने ट्वीट किया, 'आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखना प्रेरणादायक है. हमारी मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए काम करने वाले एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की जी20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं.'

दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने भारत को एक बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था बताते हुए सोमवार को कहा कि गूगल 100 से अधिक भारतीय भाषाओं के लिए एक इंटरनेट सर्च मॉडल विकसित कर रही है और यहां के महिलाओं के नेतृत्व वाली स्टार्टअप कंपनियों को 7.5 करोड़ डॉलर की मदद देगी. भारत दौरे पर पहुंचे पिचाई ने यहां आयोजित 'गूगल फॉर इंडिया' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गूगल भारत से कारोबार कर रहे स्टार्टअप पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

उन्होंने कहा कि इन नई कंपनियों के लिए चिह्नित 30 करोड़ डॉलर में से एक-चौथाई राशि महिलाओं की अगुवाई वाले स्टार्टअप में निवेश की जाएगी. अपनी यात्रा के पहले दिन उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के अलावा दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत भी की. हालांकि, गूगल ने यह नहीं बताया कि पिचाई की इन मुलाकातों में किस मुद्दे पर चर्चा हुई.

लेकिन खुद पिचाई ने अपनी यात्रा की शुरुआत में लिखे एक ब्लॉग में कहा था कि वह प्रधानमंत्री के साथ भारत के छोटे कारोबार एवं स्टार्टअप को समर्थन देने और साइबर सुरक्षा में गूगल के निवेश जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण और कृषि एवं स्वास्थ्य देखभाल जैसे क्षेत्रों में कृत्रिम मेधा (एआई) के इस्तेमाल में गूगल की पहल पर भी चर्चा होगी. पिचाई ने 'गूगल फॉर इंडिया' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी बड़े पैमाने पर काम कर रही है और दुनियाभर के लोगों की जिंदगी पर असर डाल रही है.

ऐसे समय में जिम्मेदार एवं संतुलित नियम बनाने की मांग उठ रही है. उन्होंने कहा, 'इसके (भारत) पास जो पैमाना और प्रौद्योगिकी होगी, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप लोगों के लिए सुरक्षा उपाय करें, संतुलन साधें. आप एक नवोन्मेषी ढांचा खड़ा कर रहे हैं, ताकि कंपनियां कानूनी ढांचे में एक निश्चितता के बीच नवाचार कर सकें. भारत एक बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था भी होगा. उसे एक मुक्त एवं जुड़े हुए इंटरनेट से लाभ होगा और यह सही संतुलन साधना अहम होगा.'

इसके पहले उन्होंने अपने ब्लॉग में कहा, 'मैं 10 अरब डॉलर के अपने 10 साल के भारत डिजिटलीकरण कोष (आईडीएफ) से हुई प्रगति को देखने और नए तरीके साझा करने के लिए यहां आया हूं. हम भारत के डिजिटल भविष्य को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. एआई पर आधारित एक एकल, एकीकृत मॉडल का विकास हमारे इसी समर्थन का हिस्सा है. यह लिखे हुए शब्दों एवं आवाज के जरिये 100 से अधिक भारतीय भाषाओं को संचालित करने में सक्षम होगा. यह मॉडल दुनिया में सर्वाधिक बोली जाने वाली 1,000 भाषाओं को ऑनलाइन मंच पर लाने की हमारी पहल का ही हिस्सा है.'

पढ़ें:Twitter Poll on Elon Musk : 'क्या मुझे ट्विटर प्रमुख का पद छोड़ना चाहिए', 57.5 प्रतिशत का जवाब 'हां'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गूगल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के साथ मिलकर उत्तरदायी एआई के लिए एक नए, बहु-विषयी केंद्र को भी समर्थन दे रही है. यह एआई की दिशा में गूगल की वैश्विक पहल का ही हिस्सा है. पिचाई ने कहा, 'मैं यह देखने के लिए काफी उत्सुक हूं कि भारत एआई के क्षेत्र में नए कदम किस तरह उठाता है. इससे भारत के एक अरब से अधिक लोगों को लाभ हो सकता है.'

Last Updated : Dec 19, 2022, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details