लंदन : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविड-19 टीका 56 से 69 आयु समूह के लोगों तथा 70 साल से अधिक के बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार करने में कारगर रहा है.
इस टीके से संबंधित यह जानकारी बृहस्पतिवार को पत्रिका लैंसेट में प्रकाशित हुई, जिसका विकास भारतीय सीरम संस्थान के साथ मिलकर किया जा रहा है.
अध्ययन में 560 स्वस्थ वयस्कों को शामिल किया गया और पाया गया कि 'सीएचएडीओएक्स 1 एनकोव-19' नाम का यह टीका युवा वयस्कों की तुलना में अधिक आयु समूह के लोगों के लिए अधिक उत्साहजनक है.
इसका मतलब है कि यह टीका अधिक आयु समूह के लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सकता है.