दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देहरादून में DGP 'मामा' के घर पहुंचे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, सोनीपत से लाए दीवाली गिफ्ट

Neeraj Chopra meets DGP Ashok Kumar गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने देहरादून में डीजीपी अशोक कुमार के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. नीरज चोपड़ा डीजीपी अशोक कुमार ने खास गिफ्ट सोनीपत से लेकर आए हैं. डीजीपी ने भी अपनी बुक 'साइबर एनकाउंटर्स' की प्रति उन्हें भेंट की है. Neeraj Chopra in Dehradun

neeraj chopra
नीरज चोपड़ा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 4:18 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): ओलंपिक और विश्व चैंपियन भालाफेंक खिलाड़ी गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा दीपावली से पहले उत्तराखंड पहुंचे हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वे उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे परिवार के साथ लंबा समय बिताया. इससे पहले भी नीरज चोपड़ा उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के घर कई बार आ चुके हैं. वे अशोक कुमार को अपना मामा मानते हैं.

जानकारी के मुताबकि, नीरज चोपड़ा अपने पैतृक घर हरियाणा के सोनीपत से देसी घी भी डीजीपी अशोक कुमार के लिए लेकर आए हैं. उन्होंने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के 'एक्स'अकाउंट पर दी है. उन्होंने लिखा, 'नीरज चोपड़ा बहुत दिनों बाद अपनी ट्रेनिंग से ब्रेक लेकर दीवाली मनाने अपने गांव आए हैं. इसी ब्रेक के दौरान नीरज हमारे घर देहरादून भी आए और हमारे साथ कुछ यादगार पारिवारिक पल बिताए. नीरज अपने साथ गांव से घी भी लाए. गांव से आए घी ने हमारी दीवाली को और भी मिठा बना दिया है. बहुत कम समय में ही उनके बहुत सारे फेन भी उनसे मिलने चले आए. नीरज को मैंने अपनी बुक 'साइबर एनकाउंटर्स' की एक प्रति भी भेंट की'.
ये भी पढ़ेंःNeeraj Chopra को वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर 2023 के लिए किया गया नॉमिनेट, जानिए आप कैसे डाल सकते हैं वोट?

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अशोक कुमार ने कहा कि नीरज चोपड़ा और उनके बीच पारिवारिक संबंध हैं. फिटनेस के प्रति जिस तरह से नीरज चोपड़ा बेहद गंभीर रहते हैं. ऐसे में वे आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं. नीरज चौपड़ा देहरादून को काफी पसंद करते हैं. उन्हें पहाड़ और यहां की आबोहवा बेहद भाति है. लगभग 4 घंटे तक अशोक कुमार के घर पर रहे नीरज चोपड़ा ने अपनी आगामी ट्रेनिंग से जुड़ी कई बातें शेयर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details