रुद्रप्रयाग: आज 3 मई को लगातार बर्फबारी और मौसम की दुश्वारियों के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई थी. हालांकि, वहीं, एसपी रुद्रप्रयाग ने डॉ विशाखा भदाने ने जानकारी दी है कि श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ यात्रा को कल 4मई सुबह 11 बजे से शुरू कर दिया जाएगा. इसी बीच केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव और कुबेर गदेरे के बीच ग्लेशियर आने से मार्ग बंद हो गया है. इससे गुरुवार 4 मई को यात्रा शुरू कराने में भी देरी हो सकती है. हालांकि, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लोनिवि गुरुवार सुबह से ही मार्ग खोलने में जुट जाएगा.
बता दें कि, बुधवार देर शाम केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव और कुबेर गदेरे के बीच ग्लेशियर आने से मार्ग बंद हो गया है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि कल सुबह 11 बजे तक केदारनाथ पैदल मार्ग यात्रा के लिए खोल दी जाएगी. डीडीएमए लोनिवि गुरुवार सुबह से ही मार्ग खोलने में जुट जाएगा. मार्ग खोलने में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को 4 से 5 घंटे लग सकते हैं. इधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया गुरुवार को कुछ यात्रियों को केदारनाथ के लिए भेजा जाएगा. इसके लिए मौसम और मार्ग की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में काफी बर्फबारी हुई है. ऐसे में केदारनाथ में अत्यधिक ठंड रहेगी. उन्होंने यात्रियों को अपने साथ गर्म कपड़े, बरसाती और जरूरी दवा साथ लेकर आने की अपील की है.