नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्रप्रदेश में विजयवाड़ा के प्रोफेसर श्रीनिवास पदकांडला का उल्लेख किया, जिन्होंने ऑटोमोबाइल स्क्रैप से मूर्तियां बनाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के प्रोफेसर श्रीनिवास पदकांडला की सराहना की है.
इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए श्रीनिवास पदकांडला ने कहा कि उत्तर में फाइन आर्टस को प्रोत्साहित किया जाता है और वहां इसकी अत्यधिक मांग की जाती है. उन्हें उम्मीद है कि यह फन तेलुगु राज्यों में भी लोकप्रियता हासिल करेगा.
बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि देशवासियों Waste से Wealth यानी कचरे से कंचन बनाने के बारे में हम सबने देखा भी है, सुना भी है, और हम भी औरों को बताते रहते हैं. कुछ उसी प्रकार से Waste को Value में बदलने का भी काम किया जा रहा है.
ऐसा ही एक उदाहरण केरल के कोच्चि के सेंट टेरेसा कॉलेज का है. मुझे याद है कि 2017 में, मैं इस कॉलेज के कैंपस में, एक किताब पर आधारित कार्यक्रम में शामिल हुआ था. इस कॉलेज के स्टूडेंट्स Reusable खिलौने बना रहे हैं, वो भी बहुत ही क्रिएटिव तरीके से. ये छात्र पुराने कपड़ों, फेंके गए लकड़ी के टुकड़ों, बैग और बॉक्स का इस्तेमाल खिलौने बनाने में कर रहे हैं. कोई विद्यार्थी Puzzle बना रहा है तो कोई कार और ट्रेन बना रहा है.