रायपुर : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान दो छात्राएं करंट (Girl dies as flagpole touches live wire) की चपेट में आ गईं. इस घटना में एक छात्रा की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य छात्रा झुलस गई. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के पटेवा कस्बे में स्थित 'प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास' में राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान करंट की चपेट में आने से नौंवी कक्षा की छात्रा किरण दीवान की मौत हो गई और 10वीं कक्षा की छात्रा काजल चौहान झुलस गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि पटेवा के अनुसूचित जनजाति छात्रावास में बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर लोहे के एक ऊंचे पाइप के सहारे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था. शाम को जब बालिकाएं ध्वज निकाल रही थीं, तब पाइप बिजली के तार से टकरा गया. इससे दोनों को करंट लगा और घटनास्थल पर ही किरण की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अन्य छात्रों और छात्रावास में मौजूद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: ठाणे में एक कंटेनर ट्रक के पलटने से तीन बच्चियों की मौत