दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान करंट लगने से छात्रा की मौत - girl dies after flagpole touches live wire in chhatisgarh

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद कन्या छात्रावास में राष्ट्रीय ध्वज उतारते समय दो छात्राएं करंट (Girl dies as flagpole touches live wire) की चपेट में आ गईं, जिसमें एक की मौत हो गई और एक छात्रा झुलस गई. कलेक्टर ने हॉस्टल सुप्रिटेंडेंट को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परीवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा राशि देने की बात कही है.

girl dies after flagpole touches live wire in chhatisgarh
झंडा निकालते समय छात्रा की करंट लगने से हुई मौत

By

Published : Jan 27, 2022, 4:08 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान दो छात्राएं करंट (Girl dies as flagpole touches live wire) की चपेट में आ गईं. इस घटना में एक छात्रा की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य छात्रा झुलस गई. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि जिले के पटेवा कस्बे में स्थित 'प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास' में राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान करंट की चपेट में आने से नौंवी कक्षा की छात्रा किरण दीवान की मौत हो गई और 10वीं कक्षा की छात्रा काजल चौहान झुलस गई.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि पटेवा के अनुसूचित जनजाति छात्रावास में बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर लोहे के एक ऊंचे पाइप के सहारे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था. शाम को जब बालिकाएं ध्वज निकाल रही थीं, तब पाइप बिजली के तार से टकरा गया. इससे दोनों को करंट लगा और घटनास्थल पर ही किरण की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अन्य छात्रों और छात्रावास में मौजूद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: ठाणे में एक कंटेनर ट्रक के पलटने से तीन बच्चियों की मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बालिका के शव को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं, हादसे में झुलस गई बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है. महासमुंद जिले के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने छात्रावास की अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू को लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, क्योंकि साहू छात्राओं से झंडा उतरवा रही थीं और तभी यह हादसा हुआ.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे पर दुख जताया है और मृत छात्रा के परिजन को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details