जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफदारी की है. उन्होंने कहा कि 'हालांकि मैं कांग्रेस से अलग हो गया हूं, लेकिन मैं उनकी धर्मनिरपेक्षता की नीति के खिलाफ नहीं था. इसका कारण पार्टी का सिस्टम कमजोर होना था. मैं अब भी चाहता हूं कि कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करे. आम आदमी पार्टी ऐसा करने में सक्षम नहीं है.'
गुलाम नबी आजाद ने गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का किया समर्थन - हिमाचल प्रदेश
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की तरफदारी की है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अब भी चाहता हूं कि कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करे.
गुलाम नबी आजाद
पढ़ें:शिंदे और फडणवीस के करीब जा रहे राज ठाकरे, क्या गठबंधन तक पहुंचेगी बात ?
आगे उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ यूटी दिल्ली की पार्टी है. वे पंजाब को कुशलता से नहीं चला सकते, केवल कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा को चुनौती दे सकती है, क्योंकि उनकी एक समावेशी नीति है.