दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद वायरल वीडियो : स्वरा भास्कर और ट्विटर एमडी के खिलाफ शिकायत दर्ज - ghaziabad viral video case

गाजियाबाद के वायरल वीडियो के मामले में अभिनेत्री स्वरा भास्कर और ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत की गई है. शिकायत से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी मुहैया नहीं कराई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गाजियाबाद वायरल वीडियो
गाजियाबाद वायरल वीडियो

By

Published : Jun 17, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 2:06 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस को गाजियाबाद में एक बुजुर्ग पर हमले के संबंध में सोशल मीडिया पर 'पोस्ट' करने के मामले में अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar), ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) और अन्य के खिलाफ शिकायत मिली है. शिकायत तिलक मार्ग पुलिस थाने में की गई है.

शिकायत से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी मुहैया नहीं कराई गई. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमें अभिनेत्री स्वरा भासकर, ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी और अन्य के खिलाफ तिलक मार्ग थाने में शिकायत की गई है. मामले की जांच जारी है.'

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में बुजुर्ग मुसलमान ने गाजियाबाद के लोनी इलाके में चार लोगों पर उन्हें मारने, उनकी दाढ़ी काटने और उन्हें 'जय श्रीराम' बोलने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.

गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि उसने इस कथित घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घटना पांच जून की है लेकिन इसकी शिकायत दो दिन दिन बाद की गई.

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि पीड़ित अब्दुल समद बुलंदशहर के निवासी हैं और सात जून को दर्ज कराई प्राथमिकी में उन्होंने जबरन 'जय श्रीराम' का नारा लगावाने या दाड़ी काटने का आरोप नहीं लगाया था.

क्या है मामला ?
दरअसल, गत पांच जून को गाजियाबाद के लोनी में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई और कथित तौर पर उसकी दाढ़ी काट दी गई. पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया कि पीड़ित व्यक्ति अब्दुल समद बुलंदशहर के रहने वाले हैं. बीते 5 जून को वे लोनी बॉर्डर के बेहटा पहुंचे थे. अब्दुल समद वहां से एक अन्य व्यक्ति के साथ आरोपी प्रवेश गुज्जर के घर बंथला गए थे.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर पर पिटाई का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर इसे घटना को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगा है.

उत्तर पुलिस का कहना है कि पीड़ित अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करते हैं, उनके द्वारा बनाए गए ताबीज का उल्टा असर होने पर आरोपी व उसके सहयोगियों ने यह कृत्य किया. इसके पीछे किसी तरह का सांप्रदायिक कारण नहीं है.

यह भी पढ़ें- पीड़ित ने बदला बयान तो पुलिस बोली गलत तथ्यों के लिए शिकायतकर्ता पर भी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश पुलिस ने वीडियो वायरल करने के मामले में सात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. जिसमें ट्विटर इंक, ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया, पत्रकार मोहम्मद जुबेर, राणा अयूब, लेखिका सबा नकवी आदि शामिल हैं.

Last Updated : Jun 19, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details