नई दिल्ली: जहां हवा में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन विभिन्न तरह के कदम उठा रहा है. वहीं दिल्ली के लोग अभी भी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है, जिसके कारण अन्य लोगों को भी तकलीफ और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कूड़े के ढेर में आग, पूरे सेक्टर में फैल रहा है धुआं - ढेर में आग
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 16 स्थित जेजे कॉलोनी की मेन रोड के किनारे कूड़े के ढेर में किसी ने आग लगा दी है. यह आग काफी ज्यादा हिस्से में लगाई गई है. जिसके कारण यह धुआं द्वारका की जेजे कॉलोनी में ही नहीं, बल्कि पूरे सेक्टर 16 में फैल रहा है.
कूड़े के ढेर में आग
सरकार के आदेश की उड़ाई धज्जियां
गौरतलब है कि सरकार ने दिल्ली की जनता को दिवाली पर पटाखे ना जलाने के आदेश दिए थे, लेकिन दिल्ली की जनता ने आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए पटाखे भी जलाए और जमकर प्रदूषण बढ़ाने में भी योगदान दिया.