दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गणपति विसर्जन : तेलंगाना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दाखिल करेगी सरकार - तेलंगाना सरकार

तेलंगाना सरकार ने कहा कि वह यहां झील, तालाबों में प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से निर्मित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक लगाने के उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर करेगी.

Court
Court

By

Published : Sep 12, 2021, 9:22 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना सरकार के पशुपालन मंत्री टी श्रीनिवास यादव ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि शहर के हर नुक्कड़ पर गणपति की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें-UP Assembly Election : सभी दलों के लिए अयोध्या व राम मंदिर चुनावी समर में खासे अहम

उन्होंने आश्वासन दिया कि (प्रतिमाओं के) विसर्जन के 48 घंटे के भीतर तालाब को साफ कर दिया जाएगा. नौ सितंबर को, तेलंगाना उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को राज्य की राजधानी में हुसैन सागर झील और अन्य जलाशयों में पीओपी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details