भोपाल/विदिशा : गंजबासौदा में हुए हादसे के बाद 30 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन अब खत्म हो गया है. कुएं के अंदर से बच्चे के शव समेत 11 शवों को निकाल लिया गया है. जबकि 19 लोगों को गुरुवार को ही निकाल लिया गया था. प्रशासन की तरफ से सभी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने के एलान किया गया था. इसमें से कुछ मृतकों के परिजनों को चेक सौंपा भी जा चुका है. इसके अलावा घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है.
30 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
30 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मौके पर ही मौजूद रहे. NDRF, SDRF, होमगार्ड और स्थानीय प्रशासन की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही. 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में मंत्री गोविंद सिंह ने कहा था कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद सरकार इस मामले की जांच करेगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करेगी.
धीमी गति से हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
कुएं की चौड़ाई काफी कम होने से और कुएं में पानी का स्तर ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी देरी हुई. कुएं का पानी निकालने में रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करना पड़ी. इस दौरान बार-बार जमीन धंसने की दिक्कतें भी रेस्क्यू टीम के सामने आई. इस मामले में कुल 11 लोगों की मौत हुई है. जिसमें सबसे पहले कुएं में गिरने वाला बच्चा भी शामिल है.