दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ganja seized in Kawardha: मध्य प्रदेश में खपाने ले जा रहे थे 492 किलो गांजा, पुलिस ने दो तस्करों को ऐसे पकड़ा

जिले में नशे के सामानों की तस्करी को लेकर पुलिस सतर्क है. सख्त निगरागी के चलते तस्करों के हौसले पस्त हैं. सोमवार को भी पुलिस ने कार्रवाई कर गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. मध्य प्रदेश में खपाने के लिए ले जाए जा रहे करीब 50 लाख के गांजे की खेप पकड़ने के साथ ही तस्करों को पकड़ने में भी पुलिस कामयाब हुई है. kawardha crime news

By

Published : Mar 6, 2023, 9:39 PM IST

Ganja worth 49 lakh seized in Kawardha
मादक पदार्थों की तस्करी

गांजे की तस्करी

कवर्धा/पंडरिया:कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयबी लगी है. कवर्धा पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए गांजे की भारी भरकम खेप पकड़ी है. दोनों आरोपी 492.60 किलो गांजा मध्य प्रदेश में खपाने के लिए ले जा रहे थे. जब्त गांजे की कीमत 49.26 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस से बचने के लिए तस्कर गांजे को मुर्गी दाना बोरी में भरकर मिनी ट्रक में ले जा रहे थे. लेकिन उनकी होशियारी पुलिस के आगे नहीं चल पाई.

ट्रक ड्राइवर और सवार दिख रहे थे संदिग्ध:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि "कवर्धा पुलिस को सूचना मिली कि न्यू कृषि उपज मंडी कवर्धा बिलासपुर रोड पर संदिग्ध अवस्था में एक ट्रक खड़ा है. ट्रक ड्राइवर और उसमें सवार व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं. सूचना पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम लाल उमेद सिंह को जानकारी दी गई. इसके बाद थाना कवर्धा से गठित विशेष टीम मौके पर पहुंची. सूचना के मुताबिक मिनी ट्रक में सवार लोगों से समान के बारे में पूछताछ की गई. आरोपियों ने गाड़ी में मुर्गी दाना भरा होना और सामान मध्य प्रदेश में खाली होना बताया.

Ganja smugglers रायपुर कोर्ट ने गांजा तस्करों को 20-20 साल की सजा सुनाई, दो-दो लाख का भी लगा जुर्माना

मध्य प्रदेश में खपाने ले जा रहे थे 492 किलो गांजा

तलाशी के दौरान गांजे की महक ने तस्करों को फंसाया:तस्करों ने गांजे की महक छिपाने के लिए मुर्गी दाना बोरी का इस्तेमाल किया. मगर लगातार गांजे को लेकर चल रही कार्रवाई के चलते पुलिस टीम भी इन हथकंडों से वाकिफ थी. मुर्गी चारा बोरी की दुर्गंध के बीच पुलिस टीम ने गांजे की महक को पहचान लिया. इस पर दोनों आरोपियों से दोबारा पूछताछ की गई. सख्ती बरतने पर दोनो टूट गए और बोरी में गांजा होने की बात कबूल की. तस्कर पैसे के लिए गांजे को मध्य प्रदेश में खपाने के लिए ले जा रहे थे.

इन आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार:थाना कवर्धा में अपराध कायम कर पुलिस ने जय किशन साहू पिता रधुवीर साहू निवासी राजनादगांव स्थायी पता घर संसार सोसायटी नवीन नगर नागपुर (देहात) महाराष्ट्र और चन्द्रभुषण साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू निवासी बजरंग नगर गौ गांव रायपुर स्थायी पता पाहंदा थाना बेरला जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया है. दोनों के कब्जे से मिनी ट्रक सीजी 08 एटी 4398 और उसमें रखे 492.60 किलो गांजा कीमती 49.26 लाख रुपए, 150 बोरी मुर्गी दाना सहित कुल 80.86 लाख रुपए के सामान के जब्त करते हुए रिमांड में भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details