हैदराबाद : देशभर में आज से गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है जो 19 सितंबर तक चलने वाली है. भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणपति का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
गणेश उत्सव की धूम मुंबई के अलावा दक्षिण भारत में विशेष ताैर पर देखी जाती है. यहां देर रात और अहले सुबह तक लाेग भगवान गणेश की प्रतिमा पंडालाें के लिए ले जाते दिखे वहीं घर-घर में बप्पा के पूजा शुरुआत भी हाे चुकी है.
इस खास माैके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियाें काे गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. उन्हाेंने ट्वीट किया, 'आप सभी को #गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर सभी के जीवन में सुख, शांति, भाग्य और अच्छा स्वास्थ्य लाए. गणपति बप्पा मोरया!.
महाराष्ट्र समेत पूरे देश में भगवान गणपति की पूजा धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण कुछ पाबंदियों के साथ गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जहां कोरोना के मामले कम हैं वहां प्रशासन की ओर से कुछ ढील दी गई है.
चतुर्दशी को भगवान गणेश का विसर्जन किया जाता है. कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन गणपति भगवान का जन्म हुआ था.