नई दिल्ली :कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में गाम्बिया ने यू टर्न ले लिया है. अब दावा किया जा रहा है कि गाम्बिया सरकार ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि भारतीय कफ सीरप से ही बच्चों की मौत हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक यह मौत बच्चों की गुर्दे को नुकसान पहुंचने के कारण करीब 66 बच्चों की मौत हुई थी लेकिन अब गाम्बिया सरकार अभी तक इस पर कुछ भी खुलकर नहीं बोल पाई है.
अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर के मुताबिक गाम्बिया के मेडिसिन कंट्रोल एजेंसी के प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी है.बता दें कि जब यह घटना हुई थी तब यह आरोप लगाया गया था कि भारत में बने कफ सिरप पीने से इन बच्चों की मौत हुई है. इसे लेकर देश में काफी हंगामा मचा था भले ही भारत में इसे लेकर खूब हंगामा मचा हो लेकिन गाम्बिया सरकार अभी तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है.
दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गाम्बिया की इस घटना के बाद एक चेतावनी जारी की थी. इसमें कहा गया था कि गाम्बिया में बच्चों की मौत का संबंध मेडेन फार्मा के कफ सीरप से जुड़ा हो सकता है. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत में इसके दो मैन्युफैंक्चरिंग यूनिट हरियाणा के कुंडली और पानीपत में हैं.