श्रीनगर:श्रीनगर में 22 मई से शुरू हो रही जी-20 की बैठक कश्मीर के आतिथ्य को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदर्शित करेगी, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को राजबाग में झेलम नदी पर रिवरफ्रंट का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ये विचार व्यक्त किए. सिन्हा ने कहा कि छह किलोमीटर झेलम रिवर फ्रंट का निर्माण हो चुका है और अभी और काम चल रहा है.
सिन्हा ने रिवरफ्रंट का उद्घाटन करने के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि श्रीनगर को अंतरराष्ट्रीय मानकों और मानकों के अनुसार सजाया और उन्नत किया जा रहा है. शहर में जल्द ही एक पुस्तकालय, मुफ्त वाई-फाई जोन, साइकिल ट्रैक, वॉकवे और कैफे भी होंगे. जलस्रोतों से घिरा श्रीनगर जल्द ही हर मायने में स्मार्ट सिटी बनेगा.
जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में उन्होंने कहा, ''जम्मू-कश्मीर प्रशासन सहित सभी ने 22 मई से शुरू होने वाली बैठक के लिए सभी योजनाओं को पूरा कर लिया है.''