दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जी-20 शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी ने बताया फलदायी, ग्लासगो के लिए भरी उड़ान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रोम में संपन्न जी-20 शिखर सम्मेलन को 'फलदायी' करार दिया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि रोम में जी-20 फलदायी शिखर सम्मेलन के बाद ग्लासगो के लिए रवाना हो रहा हूं.

मोदी
मोदी

By

Published : Nov 1, 2021, 1:58 AM IST

Updated : Nov 1, 2021, 2:47 AM IST

रोम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रोम में संपन्न जी-20 शिखर सम्मेलन को 'फलदायी' करार दिया है. उन्होंने कहा कि विश्व नेताओं ने वैश्विक महत्व के अहम मुद्दों जैसे महामारी से लड़ाई, स्वास्थ्य अवसंरचना में सुधार, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और नवोन्मेष पर विस्तृत चर्चा की.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'रोम में जी-20 फलदायी शिखर सम्मेलन के बाद ग्लासगो के लिए रवाना हो रहा हूं. सम्मेलन के दौरान हम वैश्विक महत्व के मुद्दों जैसे महामारी के खिलाफ लड़ाई, स्वास्थ्य अवसंरचना में सुधार, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना एवं आगे के नवोन्मेष पर विस्तृत चर्चा कर सके.'

पीएम मोदी G20 शिखर सम्मेलन से इतर रोम, इटली की अपनी तीन दिवसीय यात्रा समाप्त की और ब्रिटेन के ग्लासगो के लिए रवाना हो गए. पीएम दो दिन ग्लासगो में रहेंगे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात करेंदगे.

इससे पहले जी-20 में भारत के शेरपा पीयूष गोयल ने रविवार को बताया कि जी-20 नेता इस बात पर सहमत हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन कोविड-19 टीके को आपात मंजूरी देने की प्रक्रिया को तेज करने से मजबूत होगा.

पढ़ें - पीएम मोदी ने जर्मनी की चांसलर मर्केल के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत चर्चा की

बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जई-इन सहित विश्व के कई नेताओं से वार्ता की.

Last Updated : Nov 1, 2021, 2:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details