श्रीनगर : गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित किया गया. श्रीनगर के एसके स्टेडियम में डिवीजनल कमिश्नर पांडुरंग के पोल ने राष्ट्रध्वज फहराया और मार्च-पास्ट को सलामी ली.
परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, जेकेएपी, आईआरपी, महिला टुकड़ी, एसडीआरएफ समेत अन्य ने भाग लिया. परेड में बीएसएफ और जेकेपी का बैंड भी शामिल हुआ.
जम्मू-कश्मीर कला अकादमी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पुरुष और महिला कलाकारों ने रिहर्सल किया. कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
बडगाम
बडगाम के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) डॉ. नासिर अहमद ने स्पोर्ट्स स्टेडियम बडगाम में फुल ड्रेस रिहर्सल की अध्यक्षता की. एडीसी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया और मार्च-पास्ट की सलामी ली. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
गांदरबल
गांदरबल के कमरिया ग्राउंड में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) फारूक अहमद बाबा ने की. एडीसी ने तिरंगा फहराया और मार्च-पास्ट की सलामी ली. स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.