चेन्नई: एअर इंडिया एयरलाइंस की ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से दिल्ली आ रही फ्लाइट की चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया गया है कि विमान के हवा में रहने के दौरान ही उसमें ईंधन कम हो गया. इस पर पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी. इस दौरान विमान चेन्नई एयर रूट से गुजर रहा था. वहीं दिल्ली कंट्रोल रूम से उसे तुरंत चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए कहा गया. फ्लाइट में 227 यात्री सवार थे.
हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से एयर इंडिया एयरलाइंस के ड्रीमलाइनर विमान ने 277 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरी. यह मेलबर्न हवाईअड्डे से भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर रवाना हुआ था और इसे आज शाम 6:10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना था. लेकिन हवा में रहने के दौरान ईंधन की कमी के चलते विमान की चेन्नई में लैंडिंग कराई गई. वहीं चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए थे.