दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fuel ran out in mid-air : हवा में ईंधन कम होने पर एअर इंडिया के विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग - chennai airport news

एअर इंडिया के विमान में ईंधन की कमी होने के चलते चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से दिल्ली जा रहा था. विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराए जाने के बाद उसमें सवार 277 यात्रियों ने राहत की सांस ली.

emergency landing of air india plane
एअर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Jan 20, 2023, 8:20 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 10:52 PM IST

चेन्नई: एअर इंडिया एयरलाइंस की ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से दिल्ली आ रही फ्लाइट की चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया गया है कि विमान के हवा में रहने के दौरान ही उसमें ईंधन कम हो गया. इस पर पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी. इस दौरान विमान चेन्नई एयर रूट से गुजर रहा था. वहीं दिल्ली कंट्रोल रूम से उसे तुरंत चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए कहा गया. फ्लाइट में 227 यात्री सवार थे.

हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से एयर इंडिया एयरलाइंस के ड्रीमलाइनर विमान ने 277 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरी. यह मेलबर्न हवाईअड्डे से भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर रवाना हुआ था और इसे आज शाम 6:10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना था. लेकिन हवा में रहने के दौरान ईंधन की कमी के चलते विमान की चेन्नई में लैंडिंग कराई गई. वहीं चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए थे.

इसी बीच करीब शाम 4.30 बजे विमान चेन्नई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा. इसके बाद विमान में ईंधन भरा गया. इस संबंध में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि मेलबर्न से फ्लाइट को ऑपरेट कर रहे पायलट्स ने कहा कि उनकी ड्यूटी के घंटे समाप्त हो गए हैं. फलस्वरूप नियम के मुताबिक फ्लाइट के पायलट और को-पायलट विमान से उतर गए और आराम करने चले गए. अधिकारियों के मुताबिक इसके बाद एयर इंडिया के बदले पायलटों को चेन्नई एयरपोर्ट से बुलवाया गया. फिर वैकल्पिक पायलटों के साथ विमान शाम करीब 5.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ. फिलहाल मेलबोर्न से प्रस्थान करने पर उसमें पूरी तरह से ईंधन क्यों नहीं भरा गया? चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग की जरूरत क्यों पड़ी? इन सबके बारे में एयर इंडिया ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.

ये भी पढ़ें - दिल्ली से भुवनेश्वर एयर विस्तारा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए क्या हुआ

Last Updated : Jan 20, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details