दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat News: समुद्र में डूब रहे चार युवकों को बचाने के लिए कूदे विधायक, तीन की बचाई जान

गुजरात के अमरेली जिले के राजुला के समुद्र में नहाने के दौरान डूब रहे चार युवक डूब रहे थे. इस दौरान विधायक हीरा सोलंकी (MLA Heera Solanki) के प्रयासों से तीन युवकों को तो बचा लिया गया लेकिन एक युवक की मौत हो गई.

MLA jumps to save four youths drowning in the sea
समुद्र में डूब रहे चार युवकों को बचाने के लिए कूदे विधायक

By

Published : Jun 1, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 7:20 PM IST

देखें वीडियो

अमरेली : गुजरात के अमरेली जिले के राजुला के समुद्र में नहाने के लिए गए चार युवक डूबने लगे. इनमें से तीन युवकों को बचा लिया, लेकिन एक युवक की मौत हो गई. इसी दौरान पहुंचे भाजपा के विधायक हीरा सोलंकी (MLA Heera Solanki) ने युवकों को बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी. इतना ही नहीं उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया, जिसकी वजह से युवकों को बचाने में सफलता मिली. वहीं विधायक के समुद्र में कूदने की तारीफ की जा रही है.

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवकों को बचाया गया

अमरेली जिले की राजुल विधानसभा से विधायक हीरा सोलंकी के पटवा गांव के जीवन गुजरिया, कल्पेश शियाल, विजय गुजरिया और निकुल गुजरिया समुद्र तट पर नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान ये चारों युवक डूबने लगे तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया. इस पर वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों और वहीं सूचना पर पहुंचे विधायक हीरा सोलंकी ने युवकों को बचाने के लिए छलांग लगा दी. साथ ही विधायक ने नाव की मदद से युवकों को समुद्र से निकालने की कोशिश शुरू की. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम की मदद से तीन युवकों को तो बचा लिया गया लेकिन एक युवक को नहीं बचाया जा सका. करीब दो घंटे की खोजबीन के बाद जीवन गुजरिया का शव बरामद किया गया. विधायक सोलंकी ने युवक को नहीं बचा पाने के लिए खेद जताया.

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवकों को बचाया गया

बता दें कि हीरा सोलंकी तीसरी बार विधायक बने हैं. वे पहली बार 2007 में विधायक बने थे. इसके बाद उन्होंने 2012 के चुनाव जीता था, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनावों में हीरा साेलंकी को कांग्रेस के अंबरीश डेर ने पराजित कर दिया था. हालांकि 2022 में हीरा साेलंकी ने अंबरीश डेर को हराकर फिर से सीट पर कब्जा जमा लिया.

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश के समुद्र में बहे छह छात्र, नौसेना ने बरामद किए शव

Last Updated : Jun 1, 2023, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details