प्रयागराज : प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. फाफामऊ के गोहरी क्रॉसिंग के पास मोहनगंज गांव में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया है.
हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर फूलचंद्र उनकी पत्नी मीनू देवी और बेटी सपना के साथ ही बेटे शिव की बेरहमी से हत्या कर दी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश या लूटपाट के चक्कर में घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी मच गई है. इसके साथ ही घटनास्थल के पास ग्रामीणों की भी भीड़ जमा होने लगी है.
वहीं इस वारदात के बारे में अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच पड़ताल कर रही है.
पढ़ेंःUP election 2022 : कृषि कानून वापसी के बाद पश्चिमी यूपी में जेवर से 'उड़ान' भरेगी बीजेपी?