जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए. यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के सतपाल गांव के पास गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क हाईवे पर हुआ.
एक पिकअप वैन और मारुति स्विफ्ट कार में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मारुति स्विफ्ट कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
मारुति कार में फंसे घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला. पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई.