दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत - उत्तराखंड में सड़क हादसा

उत्तराखंड के टिहरी जिले में रविवार सुबह को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के शिकार हुए सभी लोग चमोली जिले के रहने वाले है, जो शादी का सामना लेने के लिए ऋषिकेश जा रहे थे.

car falls into a gorge
फाइल फोटो.

By

Published : May 8, 2022, 9:22 AM IST

Updated : May 8, 2022, 10:39 AM IST

टिहरी: देवप्रयाग थाना क्षेत्र में कौड़ियाला के पास तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे. मामले की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने खाई में जाकर सभी का रेस्क्यू किया है, लेकिन तबतक पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वाले सभी लोग चमोली जिले के रहने वाले थे, जो शादी का सामना लेने के लिए ऋषिकेश जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया और पांचों लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो महिला, एक पुरूष और दो 12 व 15 साल के बच्चे है. अभीतक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि प्रथम दृष्यता पुलिस हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही मान रही है.
पढ़ें-हरिद्वार चंडी पुल पर हुआ भीषण हादसा, पुल से नीचे गिरा ट्रक, एक की मौत

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों का नाम पिकी उम्र 25 वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली, प्रताप सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र देवसिह ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली, भागीरथी देवी पत्नी प्रताप सिंह उम्र 36 वर्ष ग्राम बाग तहसील थराली जनपद चमोली, विजय उम्र 15 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह पता उपरोक्त और मन्जु पुत्री प्रताप सिंह उम्र 12 वर्ष पता उपरोक्त थाना.

Last Updated : May 8, 2022, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details