मेरठ :उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सरधना थाना क्षेत्र के नाहली गांव में विशेष समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर वीडियो वायरल कर दी. इसकी जानकारी लगते ही देर रात ठाकुर समाज के लोग भारी संख्या में आरोपी के घर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. भीड़ ने आरोपी के घर के दरवाजे को भी तोड़ने की कोशिश की. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो गई है.
दरअसल, शुक्रवार को नाहली निवासी विशेष समुदाय के आरोपी ने पूर्व विधायक संगीत सोम के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. बताया जा रहा है कि वीडियो में संगीत सोम के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था. आरोपी आंध्र प्रदेश में फेरी लगाकर कपड़े बेचता है और वर्तमान में वहीं रहता है. वीडियो की जानकारी लगते ही ठाकुर समाज के युवकों ने बैठक की और देर रात आरोपी के घर के आगे पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे.