दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में चोरी के संदेह में चार दलितों को पेड़ से लटकाकर पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के अहमदनगर में कुछ लोगों ने चार दलित व्यक्तियों को कथित तौर पर पेड़ से उल्टा लटकाकर लाटियों से बेरहमी से पीटा. उन दलित पीड़ितों पर एक बकरी और कुछ कबूतर चुराने के आरोप में पीटा गया.

Four Dalits were beaten by hanging from a tree
चार दलितों को पेड़ से लटकाकर पीटा गया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 10:45 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक गांव में एक बकरी और कुछ कबूतर चुराने के संदेह में छह लोगों ने चार दलित व्यक्तियों को कथित तौर पर एक पेड़ से उल्टा लटकाकर लाठियों से बेरहमी से पीटा. इस घटना की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी.

अहमदनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीरामपुर तालुका के हरेगांव में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि पांच अन्य फरार हैं.

उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को गांव के छह लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर 20 और 29 साल के बीच की उम्र के चार दलित व्यक्तियों को उनके घरों से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि इन चारों युवाओं को एक बकरी और कुछ कबूतर चुराने के संदेह में एक पेड़ से उल्टा लटकाकर लाठियों से पीटा गया.

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान युवराज गलांडे, मनोज बोडाके, पप्पू पारखे, दीपक गायकवाड़, दुर्गेश वैद्य और राजू बोराज के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक ने कथित तौर पर इस घटना का वीडियो बनाया, जो बाद में सोशल मीडिया पर सामने आया.

अधिकारी ने कहा कि घायलों को बाद में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और पीड़ितों में से एक शुभम मगाडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 364 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details