अहमदनगर (महाराष्ट्र): तालाब में नहाने गए चार बच्चों की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. यह घटना संगमनेर तालुक के पठार के खंडरमालवाड़ी इलाके के वांडरकाडा में शनिवार को हुई. मृतक बच्चों में अनिकेत अरुण बरदाई, ओमकार अरुण बरदाई, दर्शन अजित बरदाई और विराज अजित बरदाई शामिल हैं. ये सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए गए हैं.
घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसी क्रम में शिवसेना के तालुक प्रमुख जनार्दन अहेर, अशोक वाघ, रामनाथ काज्बे भी मौके पर पहुंचे. बाद में जनार्दन अहेर के साथ नागरिकों ने इन चारों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला.