मुजफ्फरपुर: उत्तराखंड के देहरादून में रिलायंस के ज्वैलरी शो रूम से हुई 20 करोड़ के लूटकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. बिहार STF की टीम ने मास्टमाइंड समेत 4 और लुटेरों को दबोचा है. गिरफ्तारी के बाद से देहरादून और पश्चिम बंगाल की पुलिस भी जिले में डेरा डाली हुई है. आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड पर लेने की प्रक्रिया की जा रही है. दरअसल आरोपियों में से एक ने पश्चिम बंगाल जाने की भी बात पूछताछ में कबूली थी. इसलिए पश्चिम बंगाल की पुलिस भी मुजफ्फरपुर में पहुंची हुई है.
देहरादून गोल्ड लूटकांड का मास्टमाइंड गिरफ्तार: जिन लुटेरों की मुजफ्फरपुर में गिरफ्तारी हुई है उसमें बसंतपुर बाजपट्टी का रहने वाला अखिलेश कुमार (21 वर्ष), मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के बलथी का आशीष कुमार (23 वर्ष), साहेबगंज के विशंभरपुर का कुंदन कुमार (27 वर्ष) और पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला आदिल है. सभी को एसटीएफ की टीम ने साहेबगंज में छापेमारी करके गिरफ्तार किया है.
पश्चिम बंगाल में भी गोल्ड लूटकांड की बात स्वीकारी: पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पश्चिम बंगाल में भी सोना लूटकांड को अंजाम दिया था. अब तक इस गैंग के सदस्यों द्वारा कई प्रदेशों में जाकर इसी तरफ की भीषण चोरी का खुलासा हो चुका है. पुलिस इस केस में ट्रांजिट रिमांड लेकर अपने प्रदेश में हुई ज्वैलरी लूटकांड का पर्दाफाश कर रही है. जल्द ही पश्चिम बंगाल की पुलिस भी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जाए.