मुंबई:पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी है. वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को दी गई शिकायत में जांच करने को कहा है. बताया गया है कि 14 अगस्त को ट्विटर अकाउंट बनाया गया और उसी के जरिए वानखेड़े को धमकी दी गई.
जाति प्रमाण पत्र के मामले में मिली क्लीनचिट
अभी हाल ही में समीर वानखेड़े को जाति प्रमाण पत्र के मामले में कास्ट स्क्रूटनी कमेटी से क्लीनचिट मिली थी. कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने 91 पेज के आदेश में उस दलील को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि वानखेड़े जन्म से मुसलमान हैं.
पढ़ें:एनसीबी के पूर्व डायरेक्टर समीर वानखेड़े को इस मामले में मिली क्लीन चिट
आर्यन ड्रग केस में फंसे थे समीर वानखेड़े
यह पूरा मामला पिछले साल तब सामने आया था जब वानखेड़े मुंबई में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख थे. वानखेड़े ने आरोप लगाया कि मलिक ने उस समय एक कैबिनेट मंत्री के रूप में अपने जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा केवल इसलिए उठाया था क्योंकि उनकी टीम ने मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था. समीर की रिहाई के बाद मलिक ने ये आरोप लगाने शुरू कर दिए थे. साल 2021 के ड्रग क्रूज मामले में, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल था. इस मामले ने भी वानखेड़े विरोधी अभियान को और अधिक बल दिया. इस केस के बाद वानखेड़े को एनसीबी से हटा दिया गया था.