दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Politics: जीतनराम मांझी आज दिल्ली दौरे पर, अमित शाह से करेंगे मुलाकात.. गठबंधन पर होगी फाइनल डील! - Jitan Ram Manjhi on Delhi Visit

क्या आज बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा एनडीए में शामिल हो जाएगी? ये सवाल इसलिए क्योंकि आज मांझी और उनके बेटे संतोष मांझी आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. जहां वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे. माना जा रहा है कि अगर डील पक्की हुई तो आज ही औपचारिक ऐलान हो जाएगा.

जीतनराम मांझी दिल्ली दौरे पर
जीतनराम मांझी दिल्ली दौरे पर

By

Published : Jun 20, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 7:22 AM IST

पटना:हम संरक्षक जीतनराम मांझीऔर उनके बेटे हम अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन उर्फ संतोष मांझी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. सोमवार को पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद आज का दिल्ली दौरा बिहार की राजनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि आज दोनों नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे. इस मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग और अन्य मुद्दों पर बातचीत होगी.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity: विपक्षी दलों की बैठक से पहले आज नीतीश का तमिलनाडु दौरा, CM स्टालिन से होगी बातचीत

बीजेपी के साथ या तीसरा विकल्प?:पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन लगभग फाइनल है. आज इस पर औपचारिक मुहर लग सकती है लेकिन सूत्र ये भी बताते हैं कि सीटों को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. मांझी की डिमांड अधिक है लेकिन बीजेपी उसके लिए राजी नहीं है. ऐसे में अगर बात नहीं बनी तो मांझी अन्य छोटे दलों के साथ तीसरे मोर्च की भी कवायद कर सकते हैं. हालांकि बिहार की सियासत में इसकी प्रासंगिकता नजर नहीं आती.

संतोष मांझी ने बैठक के बाद क्या बोला?: सोमवार को हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने कहा था कि अगर हमें एनडीए से बुलावा आता है तो हम उनके नेताओं से जरूर बातचीत करेंगे लेकिन हम थर्ड फ्रंट को लेकर भी कोशिश करेंगे. सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद आने वाले कुछ दिनों में अंतिम फैसला करेंगे.

ETV Bharat GFX

मांझी ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस लिया:23 जून को नीतीश कैबिनेट से संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद सोमवार शाम को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने नीतीश सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. जीतनराम मांझी और संतोष मांझी ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर अपना पत्र सौंप दिया है. हालांकि उनके समर्थन वापस लेने से सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Last Updated : Jun 20, 2023, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details