नई दिल्ली :विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) बुधवार से म्यांमार की दो दिवसीय यात्रा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश सचिव की यात्रा के दौरान म्यांमार को मानवीय सहायता और उस देश में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी. म्यांमार में सेना द्वारा सत्ता पर कब्जा करने के बाद से यह भारत की तरफ से पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी.
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'यात्रा के दौरान विदेश सचिव राज्य प्रशासन परिषद, राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे.'
म्यांमार के सैन्य शासकों द्वारा लोकतंत्र समर्थकों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के बीच श्रृंगला वहां की यात्रा करने जा रहे हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'म्यांमार को मानवीय सहायता, सुरक्षा और भारत-म्यांमार सीमा से जुड़ी चिंताओं तथा म्यांमार में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी.'
सूत्रों के अनुसार विदेश सचिव के एजेंडे में राज्य प्रशासन परिषद (State Administration Council), राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के सदस्यों के साथ चर्चा शामिल है. साथ ही श्रृंगला के एजेंडे में सीमा पार से भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा साझेदारी का विस्तार भी शामिल है.