हरिद्वार(उत्तराखंड):देवभूमि उत्तराखंड इन दिनों शिवभक्ति में रंगी है. बड़ी संख्या में कांवड़िये हरिद्वार पहुंच रहे हैं. जिसके कारण हरिद्वार में कावड़ यात्रा की धूम है. चारों तरफ बोल बम और हर हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं. कांवड़ यात्रा में तरह-तरह के कांवड़िये हरिद्वार पहुंच रहे हैं. उनकी आकर्षक कांवड़ से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. ऐसा ही एक कांवड़िया अपने लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीत की कामना लेकर हरिद्वार पहुंचा है.
हरियाणा के रेवाड़ी जनपद के रहने वाले उदयवीर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचे हैं. उन्होंने भगवान शिव से अपने लिए कोई मनोकामना नहीं मांगी, बल्कि उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीत का कामना की है. उदयवीर की इच्छा है कि पीएम मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बने. उदयवीर केवल पीएम मोदी के ही नहीं बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी बड़े समर्थक हैं. उन्होंने प्रण लिया है कि जब तक योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते तब तक वह यूं ही कावड़ लेकर हरिद्वार आते रहेंगे.
पढे़ं-कांवड़ियों पर चढ़ा मोदी-योगी का 'जादू', 'हिंदू जगाओ रथ' के साथ दे रहे देशभक्ति का संदेश