दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फ्लिपकार्ट 600 करोड़ रुपये के कर्मचारी शेयर विकल्पों की वापस खरीद करेगी

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 600 करोड़ रुपये के कर्मचारी शेयर विकल्प की पुनर्खरीद करेगी. कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कल्याण कृष्णमूर्ति ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों की भूमिका की सराहना की.

फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट

By

Published : Jul 13, 2021, 12:18 AM IST

नई दिल्ली : वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart ) 600 करोड़ रुपये के कर्मचारी शेयर विकल्प ( employee stock options) की पुनर्खरीद करेगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इससे पहले दिन में फ्लिपकार्ट ने विभिन्न निवेशकों से 3.6 अरब डॉलर (करीब 26,805.6 करोड़ रुपये) जुटाने की घोषणा की. इसके हिसाब से ई-कॉमर्स कंपनी का मूल्यांकन 37.6 अरब डॉलर या 2.79 लाख करोड़ रुपये बैठता है.

कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Flipkart Group Chief Executive Officer) कल्याण कृष्णमूर्ति (Kalyan Krishnamurthy) ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों की भूमिका की सराहना की.

उन्होंने कहा, 'हम हमेशा से अपने कर्मचारियों को नियमित रूप से अपने विकल्पों को भुनाने का अवसर उपलब्ध कराते हैं.'

उन्होंने कहा कि इस साल हम अपने कर्मचारियों से पांच प्रतिशत अतिरिक्त शेयर विकल्पों को वापस खरीदेंगे.

पढ़ें - भारतीय नौसेना की 6 नई स्वदेशी पनडुब्बियों में नहीं लगेगा स्वदेशी AIP सिस्टम

हालांकि, ई-मेल में इसकी अतिरिक्त जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि कंपनी कर्मचारी शेयर विकल्प की पुनर्खरीद पर 600 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details