वाराणसी :देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) का विकास जापान के शहर क्योटो के तर्ज पर करना चाहते हैं. इसे लेकर विभिन्न प्रकार की योजनाएं शहर में चल रही हैं. कैंट रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एग्जीक्यूटिव लाउंज बनकर तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन जल्दी होने वाला है. पांच सितारा होटल की तरह दिखने वाला यह लाउंज यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करेगा.
इस प्रकार के एग्जीक्यूटिव लाउंज (executive lounge) बनने से वाराणसी आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. लाउंज में एक ही स्थान पर यात्रियों को खाने व कुछ घंटे ठहरने की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इसके लिए भुगतान भी करना होगा. इस एग्जीक्यूटिव लाउंज के अंदर जाने पर आपको इस बात का अहसास भी नहीं होगा कि आप कैंट रेलवे स्टेशन पर हैं. यहां आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी पांच सितारा होटल में हैं. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यह बनकर तैयार हो चुका है. जल्द ही इसका उद्घाटन होगा. उसके बाद लोग इसकी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे.
प्रवक्ता शादाब खानम ने बताया कि एग्जीक्यूटिव लाउंज कैंट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर बनाया गया है. यात्री ट्रेन लेट होने पर इस लाउंज में आकर इंतजार कर सकते हैं. यहां पर एक घंटे के लिए आकर रुक सकते हैं. एक व्यक्ति से एक घंटे रुकने के लिए 85 रुपये लिए जाएंगे. यात्रियों को यहां चाय और कॉफ़ी, फ्री वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगा. यहां पर शांतिपूर्ण माहौल में पर्यटक आराम कर सकते हैं. एक घंटे बाद आपको बफर टाइम दिया जाएगा, जिसका चार्ज नहीं लिया जाएगा. 10 मिनट बाद अगर आप एक और घंटा रुकना चाहते हैं तो 70 रुपये फीस के रूप में लिए जाएंगे.