दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में आग का तांडव, एक की परिवार के 5 लोगों की मौत, चार मासूम - fire incident in kishanganj bihar

बिहार के किशनगंज में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है. जिला प्रशासन ने मुआवजे का एलान किया है.

बिहार के किशनगंज में लगी आग
बिहार के किशनगंज में लगी आग

By

Published : Mar 15, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 2:08 PM IST

किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले स्थित सलाम कॉलोनी में एक ही परिवार के चार छोटे बच्चों समेत 5 लोगों की आग में झुलस कर मौत हो गई है. मृतकों की पहचान नूर आलम और उनके घर के चार बच्चों के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात सभी लोग घर में थे. तभी घर में आग लगी. इससे सटे चार अन्य घर भी जलकर राख हो गए. साथ ही घटना में लाखों की संपत्ति भी राख में तब्दील हो गई है.

बिहार में आग का तांडव, एक की परिवार के 5 लोगों की मौत, चार मासूम

छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पढ़ें : बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का समान जलकर राख

चार-चार लाख रुपये का मुआवजा
मौके पर पहुंचे एसडीओ शाहनवाज अख्तर नियाजी ने कहा कि पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी जा रही है. साथ ही सभी को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है.

Last Updated : Mar 15, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details