बेंगलुरु: संपंगीरामा नगर पुलिस ने 200 साल पुरानी बुद्ध की मूर्ति को बेचने की कोशिश कर रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है (five arrested with ancient buddha idol). गिरफ्तार लोगों की पहचान पंचमार्थी रघुराम चौधरी, उदय कुमार, फ्रेडी डिसूजा, शरण नायर और प्रसन्ना के रूप में हुई है.
200 साल पुरानी बुद्ध प्रतिमा के साथ पांच गिरफ्तार - ancient Buddha idol
कर्नाटक में एक प्राचीन बुद्ध प्रतिमा की खरीद-फरोख्त में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है (five arrested with ancient buddha idol). आरोपियों में से एक तेलंगाना का रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर.
आरोपियों में पंचमार्थी रघुराम चौधरी तेलंगाना का रहने वाला है और उसने श्रीकांत से 30 लाख रुपये में मूर्ति खरीदी थी. पुलिस ने बताया कि उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर इसे विदेश भेजने और करोड़ों रुपये कमाने की योजना बनाई थी. बाद में 14 दिसंबर को रिचमंड सर्किल के पास चल रहे धंधे की सूचना मिलने पर संपंगीरामा नगर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के पास से 38 सेमी लंबी प्राचीन बुद्ध प्रतिमा, मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.
पढ़ें- केम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची प्रतिमा को 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में मिली जगह