ग्वालियर। चंबल अंचल में 60 हजार रुपए के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए गुड्डा को ग्वालियर के घाटीगांव के जंगलों में एक शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले पुलिस ने गुड्डा गैंग पर दबिश बढ़ाते हुए दो सक्रिय सदस्यों समेत तीन रसददाताओं को भी गिरफ्तार किया था. इससे पहले गुड्डा की भतीजी और उसके दो अन्य रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया गया था.
डकैत गुड्डा गुर्जर गिरफ्तार, ग्वालियर के घाटीगांव में हुए शॉर्ट एनकाउंटर में पैर में लगी गोली, पुलिस के लिए सिरदर्द बना था 60 हजार का इनामी डकैत
बीहड़ों में छिपा दुर्दांत gudda gujjar गिरफ्तार हो गया है. ग्वालियर पुलिस को 60 हजार के इस इनामी डकैत को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक डकैत गुड्डा गुर्जर को ग्वालियर के घाटीगांव के जंगलों में एक शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने घेर लिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में घाटीगांव से ग्वालियर लेकर आ रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्यालय पहुंचने के बाद पुलिस प्रेस कॉनफ्रेंस कर डकैत को पकड़ने के पूरे मामले का खुलासा करेगी.
गुड्डा गुर्जर को खाने-पीने का सामान देते थे रसददाताः मिली जानकारी के अनुसार पहाड़गढ़ थाना पुलिस टीम को मरा के जंगलों में डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग को तलाश रही थी. तभी दो लोग खाने-पीने का सामान लेकर जाते नजर आए. दोनों लोगों को रोककर उनसे कड़ाई से (inquiry) की गई. पूछताछ के दौरान एक अपना नाम पप्पू उर्फ रामनरेश पुत्र दाताराम गुर्जर निवासी लोहगढ़ और दूसरे ने यशवीर पुत्र श्रीकृष्ण गुर्जर निवासी रामभजन का पुरा क्वारी विंडवा थाना सरायछोला बताया. उन्होंने बताया कि वह लोग डकैत गुड्डा गुर्जर को खाने-पीने का सामान देने जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सामान जब्त कर लिया है. दो दिन पहले पुलिस ने डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के आश्रयदाता पूरन पुत्र नंदलाल गुर्जर निवासी अमोही को arrested किया. पकड़े गए आरोपी का भाई रामलखन मौके से भाग गया.
दस हजार के इनामी दो बदमाश भी गिरफ्तारः नूराबाद थाना पुलिस ने सोमवार को डकैत गुडडा गुर्जर पुत्र दाताराम गुर्जर निवासी लोहगढ़ गैंग की सर्चिंग के दौरान लोहगढ़ की पहाड़ी के नीचे माता मंदिर के पास छिपे दो बदमाश रामनिवास पुत्र खलीफा गुर्जर निवासी दौरावली और हरी सिंह उर्फ हरिया गुर्जर निवासी बरवासिन को गिरफ्तार किया है. (A reward of Rs 10,000 each was announced on both)