हैदराबाद :भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय में चट्टानों की 45 अलग-अलग किस्मों को प्रदर्शित किया गया है. इन चट्टानों की अनुमानित आयु 3.5 अरब वर्ष है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रॉक म्यूजियम का उद्घाटन किया.
हैदराबाद ओपन रॉक म्यूजियम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ओपन रॉक संग्रहालय का निर्माण हैदराबाद के हब्सीगुडा में सीएसआईआर-राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI) परिसर में किया गया है. दो दिवसीय तेलंगाना दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को हैदराबाद में रॉक म्यूजियम का उद्घाटन किया.
संग्रहालय में भारत के विभिन्न हिस्सों में पाई जाने वाली चट्टानों की 45 अलग-अलग किस्मों को प्रदर्शित किया गया है. इन चट्टानों की अनुमानित आयु लगभग 3.5 अरब वर्ष है.
तेलंगाना में बना देश का पहला ओपन रॉक म्यूजियम, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस मौके पर रॉक संग्रहालय बनाने के लिए सीएसआईआर-एनजीआरआई के वैज्ञानिकों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिग अर्थ डेटा देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भारत इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की तैयारी कर रहा है.
यह भी पढ़ें-India digital revolution : केंद्रीय मंत्री ने कहा- 21वीं सदी में भारत कर रहा नेतृत्व, डेटा संरक्षण पर सरकार प्रतिबद्ध
उन्होंने देश के कई शिक्षण संस्थानों ने उनके दौरे को शैक्षिक दौरों का हिस्सा बनाने का आह्वान किया है. जितेंद्र सिंह ने कहा, केंद्र सरकार की एजेंसियों को इस तरह की इनोवेटिव कदम उठाने के लिए अपने विशाल सार्वजनिक स्थानों का कुशल उपयोग करने की आवश्यकता है.