दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वीडियो वायरल: हाई वॉल्यूम म्यूजिक पर चली तड़ातड़ गोली - ghaziabad viral video

गाजियाबाद में जश्न के दौरान हवाई फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक बीच सड़क पर तेज आवाज में गाना बजती हुई गाड़ी खड़ी कर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल

By

Published : Jul 13, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 2:16 PM IST

नई दिल्ली :गाजियाबाद(Ghaziabad) जिले के लोनी (Loni) इलाके में रोड पर जश्न के दौरान हवाई फायरिंग (firing) का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल (Video viral in social media) हो रहा है. वीडियो में एक युवक फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. युवक पहले रायफल से फायरिंग करता है और उसके बाद पिस्तौल से हवाई फायर करता है. वीडियो वायरल (Video viral) होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले भी फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है.

बीच सड़क पर फायरिंग

बताया जा रहा है कि जिस समय युवक फायरिंग कर रहा था, उस दौरान रोड पर काफी जाम लग गया था, लेकिन इसके बावजूद युवक बिना किसी डर के अपनी मनमर्जी चलाता रहा. वीडियो को देखने से पता चलता है कि युवक किसी बात का जश्न बना रहा था, जिसके चलते उसने सरेआम रोड पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान युवक के साथी भी उसका साथ दे रहे थे. बाद में उसके साथियों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

पढ़ें-जानें, प्रेस कॉलोनी में प्रदर्शन करने वाली सबा ने क्यों की थी आत्महत्या की कोशिश

वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस तरह से बीच सड़क पर गाड़ी में लाउड म्यूजिक चलाकर फायरिंग की जा रही थी, वो कितना खतरनाक था. इस बीच बड़ी घटना घट सकती थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी हफ्ते तमंचा लहराने का एक वीडियो मुरादनगर से वायरल हुआ था, जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया था. जाहिर है लाइक के चक्कर में लोग दूसरों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं और फिर खुद के लिए सलाखों का चयन कर रहे हैं. यह बेहद खतरनाक है, लेकिन फिर भी इस तरह की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.

Last Updated : Jul 13, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details