दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ये कैसा बैन : दिल्ली में जमकर हुई आतिशबाजी, नहीं दिखी सख्ती - दिल्ली में दीपावली

दीपावली की शाम 6 से रात 12 बजे तक काफी मात्रा में पटाखे जलाए गए, जिसके कारण दिल्ली में शनिवार की शाम 6 से रात 12 बजे तक अलग-अलग जगहों से 129 फायर कॉल मिली, जबकि दिनभर में पूरी दिल्ली से 205 फायर कॉल मिली.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 15, 2020, 5:12 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से पटाखों की बिक्री और उसके जलाने पर बैन लगाया गया था, लेकिन प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने दीपावली की शाम 6 से रात 12 बजे तक काफी मात्रा में पटाखे फोड़े, जिसके कारण दिल्ली में शनिवार की शाम 6 से रात 12 बजे तक अलग-अलग जगहों से 129 फायर कॉल मिली. साथ ही पूरे दिन में दिल्ली भर से 205 फायर कॉल मिली. यह आंकड़ा पिछले साल के आंकड़े से मात्र 40 कॉल कम है.

2014 के बाद से 200 से ज्यादा कॉल

इस बारे में दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आदेश तो दिए गए, लेकिन लोगों ने पटाखे जलाए, जिसके कारण कई जगह आग भी लगी. आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो साल 2014 से अबतक दीपावली के दिन फायर कॉल के आंकड़े 200 के पार ही होते हैं. इससे पहले साल 2009 और 2011 में 200 का आंकड़ा पार हुआ था.

दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग का बयान.

पढ़ें -कर्नाटक में आतिशबाजी से 10 लोग बुरी तरह से घायल, इलाज जारी

2015 में दर्ज हुई सबसे ज्यादा कॉल

गौरतलब है कि साल 2015 में बीते 12 सालों में अबतक सबसे ज्यादा फायर कॉल दर्ज की गई, जिसका आंकड़ा 290 था. वहीं दूसरे नंबर पर साल 2018 में 271 और तीसरे नंबर पर साल 2019 में 245 कॉल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details