नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से पटाखों की बिक्री और उसके जलाने पर बैन लगाया गया था, लेकिन प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने दीपावली की शाम 6 से रात 12 बजे तक काफी मात्रा में पटाखे फोड़े, जिसके कारण दिल्ली में शनिवार की शाम 6 से रात 12 बजे तक अलग-अलग जगहों से 129 फायर कॉल मिली. साथ ही पूरे दिन में दिल्ली भर से 205 फायर कॉल मिली. यह आंकड़ा पिछले साल के आंकड़े से मात्र 40 कॉल कम है.
2014 के बाद से 200 से ज्यादा कॉल
इस बारे में दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आदेश तो दिए गए, लेकिन लोगों ने पटाखे जलाए, जिसके कारण कई जगह आग भी लगी. आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो साल 2014 से अबतक दीपावली के दिन फायर कॉल के आंकड़े 200 के पार ही होते हैं. इससे पहले साल 2009 और 2011 में 200 का आंकड़ा पार हुआ था.