नई दिल्ली :पश्चिम दिल्ली में एक दिन पहले जूतों के एक गोदाम लगी आग (Fire in shoe warehouse) के बाद मंगलवार को सुबह दमकलकर्मियों ने जला हुआ एक शव बरामद (a burnt body found) किया है. दिल्ली दमकल सेवा (Delhi Fire Service) के अधिकारियों ने इस बारे में जानाकारी दी.
पढ़ें- उद्योग नगर : जूता फैक्ट्री में लगी आग पर अब तक नहीं पाया जा सका काबू
उद्योग नगर स्थित दो मंजिला गोदाम के अंदर अब भी तीन कर्मियों के फंसे होने की आशंका है और तलाश अभियान जारी (search operation continues) है. गोदाम में सोमवार को आग लग गयी थी, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियों और 140 दमकलकर्मियों को भेजा गया था. इस गोदाम में जूते तैयार कर उन्हें बिक्री के लिए पैक किया जाता है.