दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जूता फैक्ट्री में आग: जला हुआ शव बरामद, 3 कर्मियों के फंसे होने की आशंका

दिल्ली में एक जूतों के दो मंजिला गोदाम में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई थी. जहां आज (मंगलवार) सुबह दमकलकर्मियों ने जला हुआ एक शव बरामद किया है. हालांकि, शव की पहचान नहीं हो पायी है. तलाश अभियान जारी है क्योंकि तीन और कर्मियों के गोदाम के भीतर फंसे होने की आशंका है.

जूता फैक्ट्री में आग
जूता फैक्ट्री में आग

By

Published : Jun 22, 2021, 12:30 PM IST

नई दिल्ली :पश्चिम दिल्ली में एक दिन पहले जूतों के एक गोदाम लगी आग (Fire in shoe warehouse) के बाद मंगलवार को सुबह दमकलकर्मियों ने जला हुआ एक शव बरामद (a burnt body found) किया है. दिल्ली दमकल सेवा (Delhi Fire Service) के अधिकारियों ने इस बारे में जानाकारी दी.

पढ़ें- उद्योग नगर : जूता फैक्ट्री में लगी आग पर अब तक नहीं पाया जा सका काबू

उद्योग नगर स्थित दो मंजिला गोदाम के अंदर अब भी तीन कर्मियों के फंसे होने की आशंका है और तलाश अभियान जारी (search operation continues) है. गोदाम में सोमवार को आग लग गयी थी, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियों और 140 दमकलकर्मियों को भेजा गया था. इस गोदाम में जूते तैयार कर उन्हें बिक्री के लिए पैक किया जाता है.

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग (Atul Garg) ने बताया, जला हुआ शव गोदाम से तड़के करीब तीन बजे बरामद किया गया. हालांकि, शव की पहचान नहीं हो पायी है. तलाश अभियान जारी है क्योंकि तीन और कर्मियों के गोदाम के भीतर फंसे होने की आशंका है.

पढ़ें-मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या, रेप की आशंका

पुलिस ने बताया कि गोदाम के मालिक की पहचान पंकज गर्ग के रूप में हुई है, जो फरार है. पुलिस ने घटना के संबंध में उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 308 (गैरइरादतन हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सोमवार को आग की घटना के बाद इमारत को क्षेत्र की निकाय संस्था ने खतरनाक घोषित किया है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details